बागपत डीएम शकुंतला गौतम ने बताया - 175 सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 55 की रिपोर्ट आज मिली है। जिनमें से एक राहत देने वाली खबर ये है कि 53 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है जबकि 2 नेपाली जमातियों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है। संख्या हुई कुल 6।
बागपत डीएम शकुंतला गौतम ने बताया